DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले DEMAT अकाउंट OPENING SHAREMARKETHINDI DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले

 

DEMAT अकाउंट OPENING SHAREMARKETHINDI

DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले

Zerodha

DEMAT ACCOUNT के पहले भाग में हमने बात की DEMAT क्या होता है, और इसके क्या फायदे है,

इस पार्ट में हम बात करेंगे कि

DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे ओपन किया जाता है,

इस पोस्ट में हम जानेंगे-

DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS

DEMAT अकाउंट फ़ीस कितना होता है,

DEMAT अकाउंट नॉमिनेशन

आइये सबसे पहले देखते है-

 DEMAT अकाउंट कहा ओपन किया जाता है,

भारत में SEBI द्वारा बनाए गाइडलाइन के अनुसार Demat Account सर्विस दो प्रमुख संस्थाओ द्वारा दी जाती है, ये दोनों संस्था है,

  • NSDL (The National Securities Depository Limited)
  • CDSL (Central Depository Services (India) Limited)

अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो आपको  पता होगा कि, PAN CARD भी इन्ही दोनों संस्थाओ में प्रमुख रूप से NSDL द्वारा बनाया गया होता है, और हो सकता है आपने पैन कार्ड के सम्बन्ध में NSDL का नाम पहले जरुर सुना होगा,

खैर बता दे कि जिस तरह PAN CARD बनाने के लिए आप किसी एजेंट की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन देते है, और कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड बन जाता है,

वैसे ही आपको DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको डायरेक्टली NSDL और CDSL के पास जाने की जरुरत नहीं , और आप DEMAT अकाउंट खोलने का एप्लीकेशन किसी भी प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर के पास कर सकते है,

और अगर बात की जाये स्टॉक ब्रोकर की तो सभी प्रमुख स्टॉक ब्रोकर आपको TRADING ACCOUNT के साथ साथ DEMAT ACCOUNT खोलने की भी सुविधा देते है,

DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर एप्लीकेशन देना है, जो DEMAT अकाउंट खोलने की सुविधा देता है,

कुछ प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट जो DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा साथ साथ देते है –

DEMAT ACCOUNT OPEN करने के लिए बैंक की लिस्ट

ICICI SECURITIES LTD

STATE BANK OF INDIA

HDFC SECURITIES LTD

AXIS SECURITIES LTD

KOTAK SECURITIES LTD

और प्रमुख स्टॉक ब्रोकर जहा DEMAT अकाउंट खोले जा सके है,

ZERODHA – यहाँ क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल भरिये, आपको ज़ेरोधा से कॉल आ जाएगा

Hindi Financial Education

SHAREKHAN LTD

ANGEL BROKING PVT LTD

ये लिस्ट बहुत छोटी है , क्योकि  आज कल सभी बैंक DEMAT और TRADING अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे है,

आप अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी बैंक या स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर इसके बारे में पता कर सकते है,

यहाँ तक आप समझ गए होंगे कि DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको ऐसे बैंक या फिर ऐसे स्टॉक ब्रोकर के पास जाना है, जो DEMATअकाउंट खोलने की सुविधा देता है,

और वहा आपको अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन और एप्लीकेशन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट देने है,

अब आइये बात करते है –

DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS

आपने अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ साथ जो भी डॉक्यूमेंट बैंक को दिया होगा, वही डॉक्यूमेंट आपको DEMAT अकाउंट के लिए भी देना होता है,

DEMAT अकाउंट ओपन करने के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट

  • फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

पैन कार्ड और अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है,

इसके साथ साथ आप अपने Address को कन्फर्म करने  लिए आप अन्य डाक्यूमेंट्स भी दे सकते है –

  • एम्प्लोयी आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल/ लैंडलाइन बिल
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • आईटी रिटर्न्स
  • बैंक स्टेटमेंट

इस तरह आपको सभी डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है, Demat अकाउंट के लिए आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से माँगा जायेगा, और साथ में अगर जरुरत पड़ती तो आपको अन्य डाक्यूमेंट्स में से कुछ देने होंगे, सभी नहीं.

Demat अकाउंट खोलने की फीस

Demat खोलने की कुछ फ़ीस होती है, जो अलग अलग बैंक्स और स्टॉक ब्रोकर के द्वारा अलग अलग अमाउंट के रूप में फ़ीस चार्ज किया जाता है, और साथ ही साथ Demat Account खोलने के बाद उसका Annual Maintatnce Charge भी होता है, जो आपको demat अकाउंट की सेवा के बदले हर साल एक फ़ीस के तौर पे देना होता है,

जब भी आप Demat account खोलने के लिए किसी बैंक के पास या स्टॉक ब्रोकर के पास जाते है, तो वहा आप फ़ीस के बारे में जरुर पता करे ताकि आपको बेवजह एक्स्ट्रा चार्ज न देना पड़े.

Demat Account Nomination

जब भी आप Demat Account ओपन करने जाते है, तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म पे Nominee का नाम डालना होता है, Nominee व्यक्ति का नाम इसलिए डालना जरुरी होता है, किसी भी दुर्घटना की स्थिती में Demat account में जमा शेयर्स को नॉमिनी का ट्रान्सफर किया जा सके.

अगर आपने अकाउंट ओपन कर लिया है, और नॉमिनी का नाम नहीं डाला है, तो आप अपने बैंक या स्टॉक ब्रोकर जहा पर आपका अकाउंट है, उनसे कांटेक्ट करके नॉमिनी का फॉर्म जरुर भर ले, ये फ्यूचर में होने वाली किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बहुत लाभकारी होगा.


अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,

Post a Comment

0 Comments